बेतिया: शिकारपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर देसी शराब के साथ रॉ मटेरियल को नष्ट किया है. इस दौरान कारोबारी उत्पाद विभाग की टीम को देखकर फरार हो गया. अधिकारियों ने कहा कि फरार तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली पंचायत के पण्डई नदी के किनारे रेलवे पुल के नीचे कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में शराब बनाने योग्य 45 लीटर रॉ मटेरियल नदी किनारे ही नष्ट कर दिया गया. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की टीम को देखकर शराब कारोबारी फरार हो गया.