बगहा: बगहा में दुष्कर्म (molestation in Bagaha) करने और उसका गर्भपात करवा देने के बाद मामले को दबाने के लिए पंचायत में दो लाख देकर मामला रफा दफा किये जाने को ले एसपी ने बड़ी कार्रवाई (Action in suppressing molestation case in Bagaha) की है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही महिला थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. यह मामला मामला बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, पड़ोस के ही 2 छात्रों पर आरोप, 1 गिरफ्तार
पंचायत ने 2 लाख रुपये लगायी थी आबरू की कीमत: यहां कि एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीण पंचों ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पंचायती करते हुए नाबालिग लड़की के आबरू की कीमत दो लाख रुपए लगायी. चौंकाने वाली बात तो यह है कि आरोपी ने पंचों के सामने एक पंचनामा तैयार किया. जिसमें उसने स्वयं लड़की के साथ दुष्कर्म करने की का बात कबूली.
आरोपी ने कबूला था गुनाह: बता दें कि आरोपित 60 वर्षीय मुखलाल साह ने पंचों के समक्ष अपनी गलतियों को स्वीकार किया है. जुर्माना के तौर पर 2 लाख रुपए देने की बात भी कबूली है. मामला लगभग 6 माह पुराना है. पीड़िता का कहना है कि रिश्ते के दादा ने उसके परिजनों को खबर भेजा कि उसके घर पर कोई नहीं है. इसलिए लड़की को खाना बनाने के लिए बुलाया. वहां जबरदस्ती लड़की के साथ संबंध बनाया. इस बीच लड़की गर्भवती हो गई. कुछ ही दिनों बाद लड़की के परिजनों ने आरोपी के दबाव पर गर्भपात करा दिया. हालांकि मामला लोगों तक ना पहुंचे, इस डर से लड़की के परिजन इस दौरान चुप रहे.