पश्चिमी चंपारणःअवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट (Alert) दिख रहा है.बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई काफी तेजी से चल रही है. इसी कड़ी में नरकटियागंज (Narkatiyaganj) के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 4 ट्रैक्टर और 3 ट्रॉलियों के साथ पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ं- अवैध बालू खनन पर बिहार में दूसरी बड़ी कार्रवाई, 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई सस्पेंड
बता दें कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नरकटियागंज के कई क्षेत्रों में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. छिप-छिपाकर बालू माफिया इसे अंजाम दे रहे हैं. वहीं सूचना के बाद शिकारपुर थाने की पुलिस ने कई क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर बालू से लदे तीन ट्रैक्टर और चार ट्रॉली को जब्त कर लिया है. वहीं चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
"गुप्त सूचना के आधार पर बिनवालिया पेट्रोल पंप के पास से बालू लदे एक ट्रैक्टर ट्राली और बिना बालू लदे एक टेलर को जब्त किया गया है. वहीं, हरदिया गांव के पास से बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. कार्रवाई में दो ट्रैक्टर मालिकों के साथ दो चालकों को गिरफ्तार किया गया है."- सद्दाम हुसैन, प्रशिक्षु थानाध्यक्ष