बगहाःबिहार के बगहा में फर्जी डिग्री पर सेविका की नौकरी का खुलासा हुआ है. जिले में फर्जी डिग्री पर ड्यूटी कर रही 13 सेविकाओं को चयनमुक्त कर दिया गया. बगहा के अलग थानों में केस दर्ज कर अब तक उठाई गई राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है.
फर्जी डिग्री नौकरी का मामलाः बगहा अनुमंडल क्षेत्र में वर्ष 2019 में फर्जी डिग्री पर दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं की बहाली हुई थी. लिहाजा LS के अनुमोदन पर दूसरे प्रदेशों की फर्जी डिग्री पर बहाल दर्जनों सेविकाओं पर गाज गिरी है. आईसीडीएस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है.
पोषाहार वसूली की कवायद तेजःजिला प्रोग्राम पदाधिकारी बेतिया के पत्रांक 1871 दिनांक 20 दिसंबर 2023 के आदेश पर 13 सेविकाओं पर केस दर्ज कराया गया है. जिसके बाद अब विभाग ने इन दोषी सेविकाओं से सरकारी राशि समेत पोषाहार वसूली की कवायद तेज कर दिया है.
"समेकित बाल विकास परियोजना के प्रोग्राम पदाधिकारी के आदेश पर बगहा, सेमरा और रामनगर क्षेत्रों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है."-कुमार देवेन्द्र, बगहा SDPO