बेतिया:कोरोना टीकाकरण को लेकर गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही अस्पताल में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए एसीएमओ एससी लाल ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लेकर समाज के लोगों को जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें-रोहतास: धीमे पड़े टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने बिक्रमगंज पहुंचे सिविल सर्जन
कोरोना टीकाकरण के लिए करें जागरूक
एसीएमओ ने कहा कि सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ता अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जाकर खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक करें. जिससे कि आने वाले समय में लोगों को भी टीकाकरण में भागीदारी हो सकें. उन्होंने कहा कि सबसे पहले जितने भी आशा कार्यकर्ता, एएनएम समेत स्वास्थ्य कर्मियों का नाम चिन्हित कर टीकाकरण के लिए भेजा गया है. वह प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करें करा लें. कहा कि नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य नियमित रूप से चल रहा है लेकिन लाभुक ही टीकाकरण से कतरा रहे हैं. ऐसे में सभी लोग ससमय टीकाकरण करा लें अन्यथा उनसे स्पष्टीकरण की मांग जाएगी.
कोरोना वैक्सीनेशन जारी
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एससी लाल ने कहा कि लगातार चार दिनों से कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है. इसके बावजूद लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं हो पाना काफी दुर्भाग्य पूर्ण है. बैठक के बाद एसीएमओ ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों का और उपाधीक्षक कार्यालय का जायजा लिया. वहीं, अस्पताल की स्थिति को और बेहतर करने का निर्देश भी दिया.