बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime: चोरी करने के इरादे से घर में घुसे थे 4 युवक, पिटाई से एक की मौत

बेतिया में आधी रात को चार चोर एक घर में चोरी करने के इरादे से घुसे थे. गृहस्वामी का आरोप है कि जब चारों को पकड़ने की कोशिश की तो तीन भाग निकले. जबकि एक युवक की मौत हो गई है. वहीं मृतक के घरवाले भी अब पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. जानें पूरा मामला..

death due to beating of thief in Bettiah
death due to beating of thief in Bettiah

By

Published : May 24, 2023, 1:21 PM IST

Updated : May 24, 2023, 1:42 PM IST

बेतिया:घर में चोरी करने आये एक युवक और गृहस्वामी के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान चोरी करने आए युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नरकटियागंज के प्रकाश नगर निवासी विजय कुमार 32 वर्ष के रूप में की गयी है. मामले में गृहस्वामी नंदकिशोर सिंह, अविनाश कुमार समेत एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है.

पढ़ें- वैशाली में किराना व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी गोली

बेतिया में चोर की पिटाई से मौत: शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर के प्रकाश नगर मुहल्ले में देर रात एक घर में चोरी करने घुसे एक युवक और गृह स्वामियों के बीच हुई मारपीट में युवक की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार, प्रशिक्षु थानाध्यक्ष नवनीत कुमार, पुलिस निरीक्षक रामश्रय यादव दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएस भेज दिया है. बताया जा रहा हैि की देर रात्रि युवक विजय कुमार चोरी की नियत से नंदकिशोर सिंह के मकान में घुस गया. गृह स्वामी समेत घर के अन्य सदस्यों ने उसे रंगे हाथ चोरी करते पकड़ लिया. युवक की पिटाई भी की गयी. मारपीट के दौरान गृहस्वामी के पुत्र अविनाश का माथा फट गया हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को दी.

"चार चोर घुसे थे. हमने पकड़ने की कोशिश की तो तीन लोग भाग गए जबकि एक चोर छत पर भाग गया. मेरे बेटे का उसने मारकर सिर फोड़ दिया और खुद छत से कूद गया. गड्ढे में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. हम पुलिस को सूचना देते उससे पहले ही आस-पास के लोगों ने सूचना दे दी थी."- गृहस्वामी

हिरासत में तीन लोग: वहीं नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस पूरे मामले में मृतक के पिता ने नंदकिशोर सिंह और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने कहा कि हमें न्याय चाहिए.

"युवक की मौत किन वजहों से हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. युवक की पिटाई से मौत होने की बात सामने आ रही है. मामले में गृहस्वामी समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."- कुंदन कुमार, नरकटियागंज एसडीपीओ

"मेरे बेटे की मौत नंदकिशोर के घर पर हुई है. हत्या में पूरे परिवार का हाथ है. घटना को क्यों अंजाम दिया गया, मुझे नहीं पता. मुझे न्याय चाहिए."- मृतक के पिता

Last Updated : May 24, 2023, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details