बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त ने किया कोर्ट में सरेंडर, JDU विधायक अभी भी फरार - हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

14 फरवरी रविवार को शाम 7:30 बजे नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया चौक पर दयानंद वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बढ़ते पुलिसिया दबाव के कारण आज मुख्य आरोपी मोहम्मद शकील ने बगहा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

West Champaran
पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड के एक और मुख्य अभियुक्त ने किया कोर्ट में सरेंडर

By

Published : Feb 18, 2021, 7:13 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): चर्चित दयानंद वर्मा हत्याकांड के नामजद अभियुक्त ठेकेदार मोहम्मद शकील ने आज बगहा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण के बाद न्यायालय के द्वारा हत्यारोपी को न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ करेगी.

पढ़े:ईटीवी भारत पर बोले नए पर्यटन मंत्री- विपक्ष के सभी सवालों का देंगे जवाब

हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर
बता दें कि, 14 फरवरी रविवार को शाम 7:30 बजे नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया चौक पर दयानंद वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बढ़ती पुलिसिया दबाव के कारण आज मुख्य आरोपी मोहम्मद शकील ने बगहा व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट सोनू कुमार के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

जदयू विधायक भी हैं नामजद आरोपी.
इस मामले में वाल्मीकिनगर से जेडीयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, मोहम्मद शकील और बबलू जायसवाल को नामजद अभियुक्त बताते हुए कुछ अन्य अज्ञात पर मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा ने नौरंगिया थाना में प्राथमिकी संख्या 9/21 दर्ज कराई थी. जिसको लेकर बगहा एसपी किरण कुमार जाधव के नेतृत्व में पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिनों में पुलिस ने वाल्मिकीनगर से लगभग आधा दर्जनों लोगों को उठाकर पूछताछ की है. हर हाल में पुलिस हत्याकांड का उद्भेदन करना चाहती है. इस संबंध में बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि आत्मसमर्पण किए अभियुक्त को पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करेगी उसके बाद अग्रीम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े:नालंदा में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन, ग्रामीण विकास मंत्री हुए शामिल

जदयू विधायक की गिरफ्तारी बनी चुनौती
बता दें कि इस घटना में मौके से गिरफ्तार एक अभियुक्त को पुलिस बुधवार को जेल भेज चुकी है. ग्रामीणों ने उक्त आरोपी होटल व्यवसायी बबलू जायसवाल को मौके से ही पकड़ा था. ऐसे में अब देखना होगा कि इस चर्चित हत्याकांड में नामजद आरोपी बने सतारूढ़ दल जेडीयू के वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह को पुलिस गिरफ़्तार कर पाती भी है या नहीं. यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details