बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: देसी कट्टा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - Three hundred and fifteen burnt desi katta recovered in raids

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया.

आरोपी गिरफ्तार
बेतिया

By

Published : Jan 12, 2021, 3:12 PM IST

बेतिया:भंगहा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर भंगहा गांव से पुलिस ने देसी कट्टे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. एएसपी शिव कुमार राय ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रतापपुर निवासी सुरेंद्र महतो अपने घर में हथियार छुपा कर रखा है. जिसे वह किसी अपराधी को बेचने के फिराक में था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को घर से हथियार समेत गिरफ्तार किया.

पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन सौ पंद्रह बोर का देसी कट्टा बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र प्रसाद को भी मौके से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने की 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुई मौत
इस बाबत भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर सुरेंद्र प्रसाद को बेतिया जेल भेज दिया गया. वहीं, प्रतापपुर भंगहा गांव से अवैध तरीके से घर में छुपाकर रखें गये बंदूक मिलने के मामले से लोग सकते में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details