बगहा: नगर पंचायत राम नगर कार्यालय में विजिलेंस के माध्यम से पकड़े गए कार्यपालक पदाधिकारी को छुड़ाकर भगाने के मामले में एक आरोपित को रामनगर थाना ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि 12 से अधिक नामजद अभियुक्त अभी भी फरार हैं. लिहाजा पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि 12 फरवरी को विजिलेंस ने ईओ को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें:सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित ट्रक टक्कर मारते हुए होटल में घुसा, चालक की दर्दनाक मौत
नगर पंचायत के ईओ को छुड़ाने के आरोप में एक गिरफ्तार
12 फरवरी को नगर पंचायत रामनगर के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा को पटना से आई निगरानी की विशेष टीम ने 20 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद पार्षद समेत कई लोग कार्यालय के पास इकट्ठा हो गए. साथ ही विजिलेंस के कब्जे से छुड़ाकर नप कार्यपालक पदाधिकारी को भगा दिया था. इस मामले में एक आरोपी गुड्डू उर्फ लड्डू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त आरोपी ईओ का निजी चालक बताया जा रहा है.