बेतिया: चनपटिया कुणाल हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त प्रमोद सिंह ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. बता दें कुमारबाग ओपी थाना के गेट पर ही कुणाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी प्रमोद सिंह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. उस पर आधा दर्जन मामला दर्ज है. वहीं दूसरे अभियुक्त शिवम सिंह के घर की पुलिस ने कुर्की जब्ती कर ली है.
गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार, कुमारबाग ओपी थाना के गेट पर 22 जुलाई 2020 को कुमारबाग थानांतर्गत कुड़वामठिया गांव निवासी कपिलदेव सिंह के 25 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार की हाथ और गले में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक के परिजन के बयान पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 361/20 दर्ज कराते हुए चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया था.