बगहा :कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी है, लेकिन यहां के बैंकों और सीएसपी केंद्रों पर इसका पालन होता नहीं दिख रहा है. ज्यादातर बैंक और सीएसपी सेंटर्स के सामने खाताधारियों की भारी संख्या में भीड़ जुट रही है, जिसको संभालना बैंक और पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है.
बगहा : बैंक और CSP सेंटर में लोगों की भीड़, खाताधारी नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - लॉकडाउन का पालन
कोरोना महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बगहा के अधिकांश बैंकों में होता नहीं दिख रहा है. खाताधारी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं, जिससे बैंक कर्मी और पुलिस कर्मी दोनों परेशान हैं.
खाताधारी नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
अमूमन सभी बैंकों के सामने भीड़ की ऐसी स्थिति है कि सोशल डिस्टेंसिंग गायब हो जा रही है. जब से जन-धन योजना की राशि खाताधारकों के खाते में आई है, तब से लोगों की भारी संख्या में भीड़ हो रही है और लॉकडाउन सहित सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बन कर रह गई है.
बैंक कर्मी और पुलिस दोनों परेशान
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सबसे अपील की जा रही है. लेकिन इन लोगों पर शायद इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. बैंक कर्मियों के लाख मना करने के बावजूद खाताधारी उनकी एक नहीं सुन रहे हैं.