बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान हुआ हादसा, कार्यक्रम में बना मंच टूटा

मंत्री खुर्शीद आलम ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की पहचान और ईमानदारी का प्रतीक है. इस दंगल प्रतियोगिता में सीमावर्ती नेपाल, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया.

By

Published : Nov 5, 2019, 10:21 PM IST

कार्यक्रम में बना मंच टूटा

बेतिया: जिले के बरदही में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ने फीता काटकर किया. इस दौरान कार्यक्रम में बनाया गया मंच समर्थकों के चढ़ने से टूट गया. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

प्रतियोगिता में मची भगदड़
दंगल प्रतियोगिता के दौरान सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का मंच टूट गया. इसके चलते प्रतियोगिता को देखने हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई. हांलाकि भगदड़ में कोई चोटिल नहीं हुआ. वहीं, मौके पर मौजूद मंत्री खुर्शीद आलम ने लोगों को शांत कराया.

दंगल प्रतियोगिता में बना मंच टूटा

'कुश्ती भारतीय संस्कृति की पहचान'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री खुर्शीद आलम ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की पहचान और ईमानदारी का प्रतीक है. इस दंगल प्रतियोगिता में सीमावर्ती नेपाल, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details