बेतिया: नरकटियागंज स्टेशन पर एबीवीपी के छात्र नेता ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और जल्द ट्रेन चलाने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि बाबासाहेब भीमराव अंबेदकर मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी में दो दिसम्बर और एलएलबी की परीक्षा 3 दिसम्बर से प्रारंभ होगी.
बेतिया: परीक्षार्थियों की समस्याओं को लेकर ABVP ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी - बेतिया में ट्रेन चलाने की मांग
बेतिया में परीक्षार्थियों की समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने परीक्षा को लेकर ट्रेन चलाने की मांग की है.
परीक्षार्थियों के लिए परेशानी
इसके साथ ही टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज का परीक्षा केंद्र बेतिया दिया गया है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए मुजफ्फरपुर जाने वाली रात्रि सवारी गाड़ी और इंटरसिटी एक्सप्रेस बंद होना परीक्षार्थियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है.
आंदोलन करने की चेतावनी
छात्रों को निजी वाहनों से जाने पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ज्ञापन देकर सवारी गाड़ी और इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की गई है. नगर मंत्री आशिष कुमार ने कहा कि रेल प्रशाशन इन समस्याओं को जल्द दूर नहीं करता है, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी और चक्का जाम करेगी.