बेतिया:महाराष्ट्र के धुले में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार के खिलाफ टीपी वर्मा कॉलेज के मुख्य द्वार पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ तख्ती पर नारा लिखकर विरोध व्यक्त किया.
बेतिया: ABVP ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
महाराष्ट्र में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर पुलिस के डंडे चलाये जाने के खिलाफ बेतिया में एबीवीपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर नारेबाजी की.
पुलिस ने की पिटाई
बता दें इस महामारी में शिक्षण शुल्क माफ करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन के दौरान सदस्यों की पुलिस ने पिटाई की थी. देश के मानवाधिकार और अभिव्यक्ति के आजादी के तथाकथित रक्षक चुप्पी साधे हुए हैं. पूरे देश में छात्रों का शुल्क माफ करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रहार
प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार शिक्षा माफियाओं के आगे घुटने टेक चुकी है. छात्र नेताओं का कहना है कि विद्यार्थियों पर हमला और विद्यार्थिहित के मामले को लेकर वे विधिसम्मत अधिकारों के प्रति जागरूक हैं. आंदोलन करने वाले विद्यार्थियों पर बल प्रयोग करना लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रहार है.