बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: ABVP ने प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली पर रोक लगाने को लेकर की बैठक

नरकटियागंज नगर की ABVP इकाई ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.

West Champaran
ABVP ने प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली पर रोक लगाने को लेकर की बैठक

By

Published : Jan 11, 2021, 5:37 PM IST

बेतिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नरकटियागंज नगर इकाई की बैठक रामजानकी मंदिर में हुई. बैठक में विद्यार्थी परिषद के आगामी कार्यक्रमों जैसे प्रांतीय अधिवेशन, युवा दिवस, कॉलेज तथा नगर इकाई पुनर्गठन और मैट्रिक-इंटर के प्रायोगिक परीक्षा में इस बार पूरी तरह से अवैध वसूली रोकने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

कोरोना को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी स्वामी विवेकानंद जयंती
बैठक के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत मौर्य ने कहा कि इस बार कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा-सप्ताह मनाया जाएगा. साथ ही मैट्रिक-इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली पर पूर्णतः रोक लगाई जाएगी.

रौशन कुमार होंगे 62वें अधिवेशन कार्यक्रम के प्रमुख
वहीं, इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 62वें अधिवेशन कार्यक्रम के प्रमुख विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री बने रौशन कुमार होंगे. इन्ही की देख-रेख में विद्यार्थी परिषद का कार्यक्रम होगा और इस दौरान विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रम हर प्रखंड में कराए जाएंगे. बैठक में जिला एसएफडी प्रमुख कृष्ण मुरारी, नगर कार्यालय मंत्री मिंकू श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री धर्मेश गुप्ता, कॉलेज मंत्री उदित्य मिश्रा आदि ने भी बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details