बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कहीं दौड़ प्रतियोगिता तो कहीं संगोठी का आयोजन - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

नरकटियागंज के रामजानकी मंदिर में छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Swami Vivekananda
Swami Vivekananda

By

Published : Jan 12, 2021, 4:03 PM IST

बेतिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नरकटियागंज के रामजानकी मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई. इस अवसर पर 'सपनों के भारत' विषय संगोठी का आयोजन किया गया. इस दौरान कई छात्र नेता मौजूद रहे.

इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कृष्णा मुरारी ने बताया कि वैसे गुरु जिन्होंने भारत को विश्व पटल पर विश्व गुरु बनने में मदद किया. जिन्होंने हमें सिखाया कि जब तक जीना तब तक सीखना यही जगत का सबसे बड़ा अध्यात्म है. इसका हमारे जीवन में बहुत स्थान है. वहीं, उन्होंने बताया कि हम सभी विद्यार्थी परिषद के लोग उनके बताए गए मार्गों पर चलकर अपना और इस देश का भविष्य उज्जवल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं, लखीसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस के मौके पर मैराथन युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:वैक्सीन लेकर कोल्ड ट्रक पहुंचे पटना, टीका पाने वाला पहला राज्य बना बिहार

बता दें कि दुनिया 12 जनवरी को महान भिक्षु स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाती है. जिन्होंने समाज की भलाई के लिए काम किया. 12 जनवरी, 1863 को कोलकाता में जन्मे स्वामी ने भारत में हिंदू धर्म के पुनरुद्धार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details