बेतिया: इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री धर्मेश कुमार के नेतृत्व में शहीद चौक पर रेल प्रशासन का पुतला दहन किया गया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्राइवेट बस से जाने को विवश
विद्यार्थी परिषद पूरे साल छात्र हित का कार्य करती है. फिलहाल स्नातक की परीक्षा और अन्य प्रतियोगिता की परीक्षा का समय चल रहा है. सभी परीक्षाएं बगहा, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जैसे केंद्रों पर हो रही है. लेकिन इंटरसिटी ट्रेन बंद होने के कारण परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण प्राइवेट बस से जाने को छात्र विवश हैं.