बेतिया: जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में बिहारी मूल के नागरिकों की हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. बिहार के साथ-साथ देशभर में इन घटनाओं की निंदा की जा रही है. हत्या का विरोध करते हुए नरकटियागंज में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उबाल दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंःकश्मीर से आ रहे लोग बता रहे कट्टरपंथियों में है बौखलाहट
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक पर आतंकवाद के प्रतीक पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और दहशतगर्दी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सख्त कदम उठाने की मांग की.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि महर्षि कश्यप की धरती कश्मीर को हिन्दू विहीन करने की साजिश वर्षों से रची जा रही है. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के खात्मे करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की है.
एबीवीपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि जब से अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हुआ हैं, तभी से कश्मीर में टारगेट किलिंग का दौर शुरू हुआ है. अल्पसंख्यकों के अलावा अन्य राज्यों जैसे कि बिहार से आए श्रमिकों को भी निशाना बनाया जा रहा है. जो कहीं से उचित नहीं है. ऐसे में विद्यार्थी परिषद ने पीएम नरेंद्र मोदी से इन आतंकियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःतस्वीर हाथ में लिए मजदूर योगेंद्र के बच्चे पूछ रहे पिता का हाल, बोली पत्नी- पता नहीं कौन मार दिया
एबीवीपी ने कहा कि घाटी में गैर-कश्मीरी लोगों पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही घाटी में गैर-कश्मीरी लोगों को आतंकवादी निशाना बना रहे हैं. अब जरूरी है कि कश्मीर घाटी से आतंक का जल्द सफाया हो.