पश्चिमी चंपारण:चनपटिया नगर स्थित अफरोज आलम के आवास पर आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रसाद साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का जन्मदिन मनाया
कार्यक्रम में आप कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी नेता केजरीवाल का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी उत्तरोत्तर विकास कर रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जन सरोकार के मुद्दों को उजागर कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की बात कही. ताकि सरकार की नजर जनता की समस्याओं की ओर हो और उसका निदान हो सके.
मौके पर देवेंद्र प्रसाद साहू, नगर युवा अध्यक्ष अजय कुमार, नगर अध्यक्ष अफरोज आलम, वैभव, शाहिद कुरैशी, आकाश, फिरोज, सरफराज और एहतेशाम समेत कई लोग मौजूद थे.