बेतिया:अपराधियों ने मनुआपुल ओपी क्षेत्र में कुड़ियाकोठी में एक युवक की गला रेत करहत्याकर दी. युवक का शव कुड़ियाकोठी के फार्म में क्षत-विक्षत स्थिति में पाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
कई सालों से परिवार से अलग रह रहा था मृतक
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगढ़ पांडेय टोला निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है. मनुआपुल थानाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने परिजनों को सूचना दी. मृतक के बाई रोहित कुमार ने बताया कि राहुल की 4 वर्ष पहले शादी हुई थी. कुछ वर्ष पहले पिता की मृत्यु हो गई थी.