बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में बाघ ने युवक पर किया हमला, स्थानीय लोगों ने बचाई जान - बाघ के हमले से युवक घायल

बेतिया के गौनाहा के खैरटिया सरेह में शुक्रवार की शाम बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

बेतिया में बाघ का कहर
बेतिया में बाघ का कहर

By

Published : Feb 13, 2021, 12:38 PM IST

बेतिया: मंगुराहां वन क्षेत्र से भटक कर रिहायशी इलाके में एक बाघ चहलकदमी कर रहा है. इसी क्रम में गौनाहा के खैरटिया सरेह में शुक्रवार की शाम बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान खैरटिया गांव निवासी राजू महतो के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-पटना: जीविका दीदीयों ने लगाई प्रदर्शनी, डिजाइनर बिंदी, अचार, कपड़ों को लोगों ने सराहा
'भटके बाघ को टाइगर टेकर की मदद से जंगल में लौटाने की कोशिश की जा रही है. वन विभाग की तरफ से वीटीआर के सीमावर्ती गांवों के लोगों को आगाह किया जा रहा है कि अकेले खेत की तरफ नहीं जाएं.'- सुनील कुमार पाठक, रेंजर

बाघ ने किया हमला
घायल राजू महतो ने बताया कि वह गांव के पास खेत में रबी फसल की रखवाली करने जा रहा था. इसी क्रम में झाड़ी में छिपे बाघ ने उसके ऊपर हमला कर दिया. पहले युवक चिल्लाया, फिर खुद को बचाने के लिए के बाघ से लड़ गया. राजू के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए, तो बाघ उसे छोड़कर झाड़ियों में भाग गया. घटना के बाद स्थानीय लोोगं ने उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहीं, दूसरी तरफ उसी गांव की हेवन्ती देवी की बकरी को बाघ ने मार डाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details