बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बारात जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

बेतिया में एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य युवक घायल हुआ है. दोनों एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. पढ़ें रिपोर्ट.

लौरिया थाना
लौरिया थाना

By

Published : May 25, 2021, 7:12 AM IST

बेतिया: जिले के लौरिया-रामनगर मुख्य सड़क पर शादी में जा रहे एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- जमुई: हाईवा और ई-रिक्शा की टक्कर, दो लोग घायल

बाइक से बारात जा रहे थे दोनों
मृत युवक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के गोबरौरा पंचायत के ढाठ मटियरिया गांव निवासी मनोज दास के रूप में हुई है. मनोज दो बेटों एवं एक बेटी का पिता था. बताया जा रहा है कि मनोज अपने गांव से ही बरात में शामिल होने धोबनी पंचायत के ब्यासपुर गांव बाइक से जा रहा था. इसी बीच लौरिया-रामनगर मुख्य सड़क में सुगौली मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे मनोज दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठा विक्रम दास घायल हो गया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही लौरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जबकि घायल विक्रम दास को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- कैमूर: बाइक की टक्कर से एक की मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details