बेतिया(वाल्मीकिनगर): बिहार में बाढ़ की वजह से क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं. वहीं, कई इलाके में तो चारों ओर पानी से घिरे रहने के कारण लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में जिले के ठकराहा थाना क्षेत्र के कोईपट्टी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नं दो में एक लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक का शव 20 घंटे बाद बरामद किया गया. मृतक की पहचान इस्लाम मिया के 17 वर्षीय बेटे सैफ अली मिया के रुप में हुई है.
बेतिया: नदी में डूबने से मौत, 20 घंटे बाद NDRF ने शव को बाहर निकाला - युवक का शव बरामद
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
एनडीआरफ की टीम ने निकाला शव
बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार को खेत देखने गया हुआ था. इसी बीच गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक के साथ गांव के दो अन्य युवक खेत देखने गए हुए थे. जिन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने देर शाम तक शव की तलाश कराई. लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका और जिले से एनडीआरफ की टीम बुलाई गई. एनडीआरफ की टीम के इंस्पेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में चार घंटों तक ऑपरेशन चला तब शव को बरामद किया गया.
एनडीआरफ की टीम तैनात करने की मांग
युवक का शव बरामद होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से एक एनडीआरफ की टीम गंडक पार में रखने की मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि बगहा अनुमंडल में सात प्रखंड हैं और इसमें से चार प्रखंड गंडक पार में है. यहां से जिला और अनुमंडल की दूरी अधिक है. इसलिए यहां पर एक टीम जरूर रहनी चाहिए. वहीं, ठकराहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.