बेतिया: नरकटियागंज-भिखनाठोड़ी मुख्य मार्ग पर बन्दर को बचाने को लेकर टेम्पू पलटने से टेम्पू पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टेम्पू चालक टेम्पू लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान फिरोजा खातून के रूप में की गई है.
बेतिया: ऑटो पलटने से महिला की मौत, स्थानीय लोगों ने की चालक पर कार्रवाई की मांग - bettiah local news
शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंडई चौक पर टेम्पू पलटने से एक महिला की मौत हो गई. मौके से टेम्पू चालक फरार हो गया. सड़क पर घंटों लावारिस अवस्था में शव पड़ा रहा. पुलिस जांच में जुटी.
परिजनों ने सड़क किनारे शव रखकर किया हंगामा
घटना से नाराज परिजनों ने टेम्पू चालक को पकड़ने के बाद ही शव लेने को तैयार हुए. परिजनों ने शव को करीब 2 घण्टे तक सड़क किनारे रखकर पुलिस से टेम्पू और चालक को पकड़ने की मांग की. वहीं, पुलिस टेम्पू को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.
अवैध टेम्पू चालकों पर नहीं होता कोई कार्रवाई
स्थानीय लोगों की माने तो आए दिन अवैध टेम्पू चालको से दुर्घटना होने के बावजूद प्रशासन द्वारा इन टेम्पू चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. हर दिन घटना के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है.