बेतिया: पश्चिमी चंपारण (West Champaran) के नरकटियागंज (Narkatiaganj) अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियोंने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिसके कारण पहाड़ी नदी गांगुली में एसएसबी (SSB) के जवान फंस गए. ग्रामीणों ने इन्हें सुरक्षित नदी की धार से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें-बेतिया में कटहा नदी पर बने पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
ट्रैक्टर से SSB जवानों की गाड़ी को खींचा
गौनाहा प्रखंड के मटीयरिया पंचायत के शेरपुर गांव स्थित गांगुली नदी में सिरिसिया एसएसबी (SSB) कैम्प के जवान गाड़ी के साथ फंस गए और नदी की तेज धार के कारण उन्हें निकलने में परेशानी हो रही थी. तभी ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के सहारे एसएसबी जवानों को गाड़ी समेत नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
दरअसल, सिरिसिया एसएसबी कैम्प के जवान अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी वे नदी में फंस गए. लगातार हो रही बारिश और नदी की तेज धारा के कारण उनको निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में जब ग्रामीणों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने आनन-फानन में रेस्क्यू की जिम्मेदारी उठाई.
इसके बाद एक के बाद एक करके तीन ट्रैक्टरों को आपस में जोड़ा गया. फिर उन ट्रैक्टरों को एसएसबी जवानों से भरी गाड़ी में अटैच किया गया, जिसके बाद बमुश्किल गाड़ी सहित जवानों को नदी के उफान से बाहर निकाला जा सका.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur News: मानसून के साथ ही बागमती का कटाव शुरू, विधायक ने सरकार को कोसा
लगातार बारिश परेशानी का सबब
शुरुआती मानसून में सोमवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. जिले में जितनी भी पहाड़ी नदियां हैं, उसका जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में ही पहाड़ी नदी गांगुली में एसएसबी की टीम फंस गई थी.