बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख, वजहों का खुलासा नहीं - बेतिया में आग

बेतिया के मझौलिया में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग लगने से एक घर जलकर राख हो गया है. पीड़ित की पहचान श्रीलाल साह के रुप में हुई है.

आग लगने से घर जलकर राख
आग लगने से घर जलकर राख

By

Published : Mar 6, 2021, 4:24 PM IST

बेतिया:रत्नमाला पंचायत केमझौलिया में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया है. पीड़ित की पहचान श्रीलाल साह के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें-बक्सरः दो छात्र गुटों में भिड़ंत, गोली लगने से एक युवक की स्थिति गंभीर

घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इसके बाद कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगलगी की घटना में बाइक नगदी, कपड़ा, अनाज और जेवरात सब कुछ जलकर राख हो गया है. आग इतनी भयावह थी कि घर से कुछ भी बाहर नहीं निकाला जा सका.

ये भी पढ़ें-दबंगों से परेशान युवक खुद को जंजीर से रेलवे ट्रैक से बांधा, जब ट्रेन आई तो...
वहीं, इस घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले को लेकर अभी तक कोई अधिकारी पीड़ित परिवार मिलने नहीं पहुंचे हैं. बहरहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details