बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: शादी की नियत से अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी युवक फरार - Bettiah kidnapped girl recovered news

शिकारपुर थाने की पुलिस ने शादी की नीयत से अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दर्ज प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की की बरामदगी की है. हालांकि आरोपी युवक इस दौरान फरार हो गया.

A girl kidnapped for intention to marry recovered from bettiah
A girl kidnapped for intention to marry recovered from bettiah

By

Published : Apr 1, 2021, 5:22 PM IST

बेतिया:शादी की नियत से अपहृत एक लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. उसकी बरामदगी शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरपुर बड़निहार गांव से की गई है. हालांकि इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस के अवसर पर खादी मॉल में विशेष छूट, 90 लाख रुपये की हुई बिक्री

इस मामले को लेकर प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि 31 मार्च को ही लड़की का अपहरण किया गया था. उसे शादी की नियत से अपहरण किया गया था. इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने हरपुर बड़निहार गांव निवासी नितेश कुमार समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया.

‘न्यायालय के आदेश पर होगी आगे कार्रवाई’
हालांकि थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक पुलिस की कार्रवाई के दौरान फरार हो गया. लेकिन बरामद लड़की को न्यायालय में बयान और मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेजा गया है. न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details