बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर को लुटता देख युवती ने मचाया शोर, नाराज चोरों ने चाकू से गोदा - बेतिया

पश्चिम चंपारण में चोरों ने चोरी के दौरान युवती पर हमला कर दिया. हमले में युवती घायल हो गई है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

घायल युवती
घायल युवती

By

Published : Oct 15, 2021, 5:11 PM IST

बेतियाः चोरों ने चोरी के दौरान एक युवती को चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. वारदात को पश्चिम चंपारण जिला (West Champaran) स्थित मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा गांव (वार्ड नंबर 3) में अंजाम दिया गया. घायल युवती का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- ग्रिल काटा... फिर घर में किया प्रवेश... आराम से की चोरी... घर में सोए लोगों को भनक तक नहीं लगी

बताया जा रहा है कि मझौलिया के करमवा गांव में विनोद प्रसाद का घर है. गुरुवार रात करीबन 1 बजे कुछ लोग घर में चोरी कर रहे थे. इसी दौरान घर में सोई युवती मंजु कुमारी की नींद खुल गई. उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद चोरों ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से युवती घायल हो गई. जब तक घर वाले युवती के पास पहुंचे. तब तक चोर चोरी किये गये सामान के साथ फरार हो गये. घरवालों ने बताया कि चोर अपने साथ एक स्क्रीन टच मोबाइल और 50 हजार नकद साथ लेकर गये.

इन्हें भी पढ़ें-नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

घायल युवती मंजू कुमारी ने पुलिस को बताया की बगल के गांव के ही सोहेल आलम ने घर में चोरी की है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भेजा दिया और मामले की जांच में जुट गई हैं. घायल युवती का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में लूटपाट या छिनतई जैसी घटना की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details