बेतियाः चोरों ने चोरी के दौरान एक युवती को चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. वारदात को पश्चिम चंपारण जिला (West Champaran) स्थित मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा गांव (वार्ड नंबर 3) में अंजाम दिया गया. घायल युवती का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- ग्रिल काटा... फिर घर में किया प्रवेश... आराम से की चोरी... घर में सोए लोगों को भनक तक नहीं लगी
बताया जा रहा है कि मझौलिया के करमवा गांव में विनोद प्रसाद का घर है. गुरुवार रात करीबन 1 बजे कुछ लोग घर में चोरी कर रहे थे. इसी दौरान घर में सोई युवती मंजु कुमारी की नींद खुल गई. उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद चोरों ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से युवती घायल हो गई. जब तक घर वाले युवती के पास पहुंचे. तब तक चोर चोरी किये गये सामान के साथ फरार हो गये. घरवालों ने बताया कि चोर अपने साथ एक स्क्रीन टच मोबाइल और 50 हजार नकद साथ लेकर गये.