बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

बेतिया के चर्च रोड स्थित एक टायर ट्यूब गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से दुकान में रखे गए सारे सामान जलकर राख हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

By

Published : Sep 11, 2020, 8:25 PM IST

Warehouse fire
गोदाम में लगी आग

बेतिया:जिले के चर्च रोड स्थित एक पुराने मकान के टायर ट्यूब गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आस-पास का इलाका धुंए से भर गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आगजनी में करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है.

गोदाम में लगी आग
फायर बिग्रेड की टीम में मौजूद हवलदार उपेन्द्र सिंह ने बताया कि टायर गोदाम में आग लगने की सूचना शुक्रवार की सुबह मिली. जानकारी मिलते ही दो गाडि़यों के साथ वे घटना स्थल पर पहुंच गए. इसके बाद दर्जनभर फायर फाइटर्स ने बीस मिनट के अंदर आग को बुझा लिया. फायर बिग्रेड कर्मियों की तत्परता के कारण आस-पास के घरों को नुकसान होने से बचा लिया गया. वहीं, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

आग पर पाया गया काबू
जानकारी के अनुसार गुलाबबाग स्थित टायर हाउस दुकान के मालिक दीपेश कुमार ने चर्च रोड में एक पुराने मकान में अपना गोदाम बनाया था. जिसमें अलग-अलग तरह के टायर-ट्यूब रखे हुए थे. शुक्रवार की सुबह व्यवसायी को आस-पास के लोगों ने सूचना दी कि उनके गोदाम से आग की लपटे उठ रही है. व्यवसायी मौके पर पहुंचे तब तक आग तेज हो चुकी थी. इसके बाद फोन से फायर बिग्रेड कार्यालय को मामले की जानकारी दी. तब जाकर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details