बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: गन्ने के खेत से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - Dead body

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची साठी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साठी थाना प्रभारी राजू मिश्रा ने बताया कि मामला जहर खाने का लग रहा है.

bettiah
bettiah

By

Published : May 13, 2020, 9:02 PM IST

बेतिया: जिले के साठी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के दलियान परसोना के सरेह में गन्ने के खेत में एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला. मृतक की पहचान अफैल अहमद के रूप में हुई है. मृतक के पिता शेख गयासुद्दीन ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है.

मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा अफैल अहमद मंगलवार की रात 8 बजे शौच के लिए निकला था, लेकिन वापस घर नहीं आया. जिसके बाद देर रात तक उसकी खोजबीन पूरे गांव में की गई, लेकिन वह नहीं मिला. बुधवार की सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि अफैल का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है. जिसके बाद साठी थाना को सूचना दी गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची साठी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साठी थाना प्रभारी राजू मिश्रा ने बताया कि मामला जहर खाने का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा. अगर इसमें कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details