बेतिया: साठी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखण्ड के रामेश्वर नगर हॉल्ट के समीप पिलर संख्या 230/6 के पास एक अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई.
बेतिया: रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, हादसा या आत्महत्या की जांच जारी - a man died by train accident
मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेल मार्ग पर एक अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसा या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
शव मिलने से फैली सनसनी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. मृतक गुलाबी रंग का शर्ट और खाकी रंग का हाफ पैंट पहने हुए था. उक्त व्यक्ति को सुबह रेलवे ट्रैक पर टहलते हुए लोगों ने देखा था. घटना सत्याग्रह एक्सप्रेस 15273 से हुई है.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है. मामला हादसा है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है.