बगहा: सड़कों पर ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला एक गरीब युवक जरूरतमंदों के लिए मसीहा बना हुआ है. दरअसल, अकबर प्रतिदिन ठेला पर मास्क लेकर गरीब जरूरतमंदों के बीच मुफ्त वितरणकरता है. जिसकी चारों तरफ सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ें...पटना: पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, मास्क नहीं लगाने पर कराई उठक-बैठक
खुद का परिवार चलाने में मुश्किल
अकबर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए लम्बे समय से ठेला पर विभिन्न तरह का स्टिकर बेचकर अर्थिकोपार्जन करता आ रहा है. लेकिन लॉकडाउन में इसकी बिक्री बन्द हो गई तो खर्च उठाना मुश्किल हो गया. बावजूद इसके उसने हिम्मत नहीं हारी और जीविकोपार्जन के लिए ठेला पर ही मास्क और सैनेटाइजर बेचने लगा. ऐसे में सड़कों पर बिना मास्क के जो लोग दिखते उन्हें प्रशासन से बचाने और जागरूक करने के लिहाज से उसने मास्क मुफ्त में वितरण करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें...पटना: रेड क्रॉस सोसायटी ने जरुरतमंदों के बीच किया मास्क का वितरण
सभी लोग करते हैं सराहना
दरअसल, अब अकबर के ठेला पर मास्क के साथ साथ कई ऐसी तख्तियां लटकी हुई हैं. जिनपर साफ शब्दों के लिखा है, यहां गरीब जरूरतमंदों को फ्री में मास्क दिया जाता है. अकबर सुबह से शाम तक ठेले पर मास्क लेकर जरूरतमंदों के बीच निशुल्क वितरित करता है. जिसकी प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी सराहना की है और कहा है कि बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के बीच इससे जागरुकता आएगी और लोग सुरक्षित रहेंगे.