बेतिया: जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गई. बच्चे की पहचान पारस पकड़ी वार्ड नंबर-2 के रहने वाले अख्तर हुसैन के रूप में की गई है. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
बेतिया: आम चुनने के दौरान पोखर में गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत - majholiya
पोखर में डूबने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. वो अपने भाई के साथ बगीचे में आम चुनने के लिए गया था. इस घटना के बाद से गांव में मातमी माहौल है.
परिजनों ने बताया कि अख्तर हुसैन अपने छोटे भाई नजरे आलम के साथ आम चुनने के लिए बगीचे में गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह बगल के पोखर में जा गिरा. वहीं, उसका छोटा भाई नजरे आलम ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो अपने भाई को बचा नहीं पाया. इसके बाद वह चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा. जिसके बाद परिजन और ग्रामीण जब तक पोखर के पास पहुंचते तब तक अख्तर की डूबने से मौत हो चुकी थी.
गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा
इस घटना की सूचना मझौलिया थाना और अंचलाधिकारी को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोखर से निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.