बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: जगत गुरु रामभद्राचार्य का बिहार आगमन, 9 दिनों तक करेंगे रामकथा का वाचन

बगहा में जगत गुरु रामभद्राचार्य का 9 दिवसीय रामकथा कार्यक्रम (Ram Katha program of Jagat Guru Rambhadracharya) का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान 20 हजार श्रद्धालुओं के बैठने व खाने पीने समेत शौचालय की मुकम्मल व्यवस्था की गई है.

जगत गुरु रामभद्राचार्य बगहा में 9 दिनों तक करेंगे रामकथा का वाचन
जगत गुरु रामभद्राचार्य बगहा में 9 दिनों तक करेंगे रामकथा का वाचन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 1:02 PM IST

जगत गुरु रामभद्राचार्य के 9 दिवसीय रामकथा को लेकर तैयारी पूरी

बगहा:बिहार के बगहा के रामनगर में जगत गुरु रामभद्राचार्य 31 अक्टूबर से नौ दिनों तक राम‍कथा करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां अतिम चरण पर हैं. बता दें कि मंगलवार दोपहर दो बजे से राम कथा का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें भक्तों की भारी भीड़ जुटने वाली है. कथा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच 20 हजार श्रद्धालुओं के बैठने व खाने पीने समेत शौचालय की मुकम्मल व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:Lakhisarai News: KKRK मैदान में भागवत कथा का आयोजन, कंचन दीदी का प्रवचन सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

बन रहा वाटर प्रूफ पंडाल: रामनगर में जगत गुरु रामभद्राचार्य के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. आकषर्क कथा मंच के साथ भव्य कथा पंडाल मंच सजाया जा रहा है. बताया गया कि रामनगर के अर्जुन विक्रम साह स्टेडियम में 31 से रामभद्राचार्य के श्रीमुख से रामकथा होने वाला है जो 8 नवंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और रामकथा के समिति की तरफ से तकरीबन बीस हजार श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है.

श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था: राम कथा सुनने आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. उनके पीने के लिए शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार के साथ वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जगत गुरु राम भद्राचार्य के इस कथा वाचन कार्यकर्म को लेकर पुलिस प्रशासन महकमे द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

जगदगुरु रामभद्राचार्य के आगमन से खुशी:प्रख्यात विद्वान, हिंदू धर्मगुरु, प्रवचनकार, दार्शनिक, शिक्षाविद के नाम से जाने, जाने वाले जगदगुरु रामभद्राचार्य के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, उनके कथा को सुनने के लिए सिर्फ बगहा ही नहीं बल्कि आस-पास के लोग भी पहुंच रहे हैं. बता दें कि राम कथा से पूर्व सोमवार को शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल होने वाले हैं.

"जगत गुरु रामभद्राचार्य 31 अक्टूबर को रामनगर पधारेंगे, दोपहर 2 बजे से कथावाचन शुरू होगा. इसके मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए सभी वैसे इंतजाम किए गए हैं जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या न हो. साथ ही हजारों श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल कैंप भी अलग से लगाया गया है, जहां कथा वाचन के समय चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी."- पंकज झुनझुनवाला, अध्यक्ष, राम कथा समिति

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details