बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में एक माह में वाहन चालकों से 8.78 लाख की 'वसूली' - 8.78 lakhs recovered from drivers

बेतिया पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक माह में वाहन चालकों से 8.78 लाख रुपए की वसूली की है. जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने वाहन चालकों से जुर्माना के रुप में ये राशि की वसूली की है. वहीं मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने वालों लोगों से 16250 रुपए की वसूली की है.

बेतिया एसपी
बेतिया एसपी

By

Published : Apr 15, 2021, 9:07 AM IST

पश्चिम चंपारण: बेतिया एसपी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मार्च महीने में अलग-अलग थानों की पुलिस ने वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में 8 लाख 78 हजार 650 रुपए वसूला है. वहीं सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 16250 रुपए की वसूली की गई है.

ये भी पढ़े: पटना में असली पुलिस के सामने ही नकली पुलिस ने चेकिंग के नाम पर की वसूली, पढ़ें पूरी खबर

शराब के मामले में हुई सबसे ज्यादा गिरफ्तारी
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि बीते मार्च महीने में चार देसी पिस्तौल, एक एकनाली बंदूक, तीन ट्रैक्टर, सात किलो गांजा, चांदी, सोने की अंगूठी, तीन ट्रैक्टर सहित कई सामग्री जब्त की गई है. पुलिस की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले माह में शराब के मामले में 243 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं अलग-अलग मामलों में 215 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

गिरफ्तार लोगों में से 417 लोगों को जेल भेजा गया है. बीते मार्च में पुलिस ने 1041 लीटर देसी शराब, जबकि 661 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है.

ये भी पढ़े:वैशाली: 2020 में ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 55 लाख से ज्यादा का जुर्माना

अपराधियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी को कानून का पालन करना पड़ेगा. जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details