पश्चिम चंपारण: बेतिया एसपी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मार्च महीने में अलग-अलग थानों की पुलिस ने वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में 8 लाख 78 हजार 650 रुपए वसूला है. वहीं सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 16250 रुपए की वसूली की गई है.
ये भी पढ़े: पटना में असली पुलिस के सामने ही नकली पुलिस ने चेकिंग के नाम पर की वसूली, पढ़ें पूरी खबर
शराब के मामले में हुई सबसे ज्यादा गिरफ्तारी
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि बीते मार्च महीने में चार देसी पिस्तौल, एक एकनाली बंदूक, तीन ट्रैक्टर, सात किलो गांजा, चांदी, सोने की अंगूठी, तीन ट्रैक्टर सहित कई सामग्री जब्त की गई है. पुलिस की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले माह में शराब के मामले में 243 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं अलग-अलग मामलों में 215 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.