बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में 77वीं नारायणी गंडकी महाआरती का किया गया आयोजन - बेतिया खबर

जिले के भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर 77वीं नारायणी गंडकी महाआरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन सांकेतिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया. इसके साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई.

77th narayani gandaki mahaarti organized
महाआरती का किया गया आयोजन

By

Published : Sep 3, 2020, 11:01 AM IST

बेतिया:भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर 77वीं नारायणी गंडकी महाआरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक डी. आनंद, एमडी और समाजसेवी संगीत आनंद, थारू कला संस्कृति और प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होम लाल प्रसाद, चंपापुर गनौली के पंचायत प्रतिनिधि चंदन सिंह, थरुहट के कैमरामैन शुभम नीरज, अभिषेक पांडे, निरंजन सिंह और नायिका कुमारी संगीता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
इस कार्यक्रम का आयोजन सांकेतिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया. अभिनेता श्री आनंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन और प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा के निमित्त यह आयोजन किया जाता है. समाजसेवी श्री संगीत ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति नदियों के किनारे ही विकसित हुई है. नदियां जीवनदायिनी है.

होम लाल प्रसाद ने कहा कि 6 नवंबर 2014 से हर महीने की पूर्णिमा तिथि को इस महाआरती कार्यक्रम का आयोजन जारी है. इसके माध्यम से नवोदित कलाकारों को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. कोरोना काल के चलते मंचीय कार्यक्रम स्थगित है. बगैर साज बाज के भी गायिका चांदनी कुमारी, भाग्यश्री कुमारी और कुमारी संगीता ने समवेत स्वर में देवी पचरा प्रस्तुत करके अपनी आस्था को व्यक्त किया. श्री डी. आनंद ने कहा कि जागरूकता ही बचाव है. सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी निर्देशों का पालन करके ही कोरोना को हरा सकते हैं.

विधायक के सहयोग पर प्रशंसा
वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने स्वरांजलि सेवा संस्थान को सहयोग प्रदान करने और नवोदित कलाकारों को समय-समय पर सम्मानित करने के लिए स्थानीय विधायक की प्रशंसा की गई. वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना ज्यादा जरूरी है. इस दौरान उपस्थित सभी कलाकारों ने मास्क लगाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. इस सादे समारोह में नारायणी गंडकी महाआरती की गई. राजेश यादव और यादव जी डेयरी उद्योग के सौजन्य से महाप्रसाद का इंतजाम किया गया. पंडित अनिरुद्ध दूबे ने कथा पूजा और हवन के माध्यमसे विश्व कल्याण की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details