बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: आग लगने से 7 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

जिले के नगर थाना अंतर्गत रामधाम मुहल्ले में अगलगी में 7 घर जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि सबसे पहले फूस के एक मकान में आग लगी. देखते ही देखते आग ने कई अन्य घरों को अपने जद में ले लिया.

पश्चमि चंपारण
रामधाम मुहल्ले में लगी आग

By

Published : Apr 21, 2021, 12:25 PM IST

पश्चमि चंपारण (बगहा): नगर थाना के अंतर्गत रामधाम मुहल्ले में आग लगने से 7 घर स्वाहा हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना किसी की जान नहीं गयी लेकिन लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें :औरंगाबाद में पांच घरों में लगी अचानक आग, लाखों की संपत्ति राख

एक के बाद एक कई मकान आये जद में
बगहा के रामधाम मुहल्ले में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक एक घर मे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपने जद में ले लिया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, तब तक 7 घर जलकर राख हो गए. सीओ और बीडीओ ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें :बेतिया: बनहवा मटियरिया गांव में शॉट सर्किट से लगी आग, 27 घर जलकर राख

पीड़ितों को पहुंचाया गया तत्काल राहत
अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और कहा कि पीड़ित परिवारों को तत्काल प्लास्टिक और सूखा राशन मुहैया कराया जा रहा है. समझा जा रहा है कि गाय को मच्छरों से बचाने के लिए फूस के घर में सुलगाए गए आग से यह हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details