बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: गौनाहा प्रखंड में शिविर का आयोजन, 69 दिव्यांग बच्चों की हुई जांच - बेतिया में शिविर का आयोजन

गौनाहा प्रखंड के प्राथमिक, मध्य और विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों को उपकरण मुहैया कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 69 दिव्यांग बच्चों की निशुल्क जांच की गई

शिविर
शिविर

By

Published : Mar 2, 2021, 5:28 PM IST

बेतिया:गौनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय गौनाहा के प्रांगण में मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से शिविर लगाया गया. शिविर में समावेशी शिक्षा अंतर्गत 6 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के बीच सहायता उपकरण मुहैया कराया गया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: 171 वार्डों में नहीं पहुंचा नल का जल, अब हड़बड़ी में हैं मुखिया जी

'प्रखंड के प्राथमिक, मध्य और विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों को उपकरण मुहैया कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में कुल 69 दिव्यांग बच्चों की निशुल्क जांच की गई.'- डाॅ. राजीव कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट

शिविर का आयोजन
डाक्टरों ने बताया कि शिविर में उपस्थित दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता जांच होने के बाद उनकों दिव्यांगता उपकरण जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिससे दिव्यांग बच्चे भी समान बच्चों के जैसा महसूस करेंगे. शिविर के आयोजन में संतोष कुमार श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, फूलचंद वर्मा, चंद्र प्रकाश पांडे और रघुनाथ यादव का काफी सक्रिय योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details