बेतिया: जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. यहां 669 किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. जिसमें 13 लाख 58 हजार लोग शामिल हुए. वहीं, इस दौरान चनपटिया के कुड़ियां कोठी में भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने जल-जीवन-हरियाली का संदेश देने के लिए विशाल बरगद के पेड़ का निर्माण किया.
लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
नरकटियागंज, चनपटिया, बेतिया, नौतन, सिकटा और लौरिया में मानव श्रृंखला निर्माण में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. जिला में सहायक मार्ग में मानव श्रृंखला की लंबाई 535 किलोमीटर, तो वहीं मुख्य मार्ग पर बनी मानव श्रृंखला की लंबाई 134 किलोमीटर तक रही.