बगहा:सीमा की सुरक्षा में सशस्त्र सीमा बल के जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं. एसससबी मूल रूप से 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद 20 दिसंबर 1963 को स्पेशल सर्विस ब्यूरो के नाम से स्थापित किया गया. कारगिल युद्ध के बाद एसएसबी के कार्य क्षेत्र एवं भूमिका में परिवर्तन कर इसे वर्ष 2001 में गृह मंत्रालय के अधीन कर दिया गया.
एसएसबी का 60वां स्थापना दिवस:बाद में सीमा रक्षक बल बनाकर 1751 किमी लंबी भारत-नेपाल सीमा पर और साल 2004 में 699 किमी लंबी भारत भूटान सीमा पर देश की रक्षा का दायित्व सौंपा गया. भारत सरकार ने साल 2004 में नई भूमिका के अनुरूप इसका नाम बदलकर सशस्त्र सीमा बल कर दिया.
बगहा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: सीमा, सुरक्षा और बंधुत्व के फार्मूले पर सरहद पर राष्ट्र की सेवा में जुटी एसएसबी आज अपना 60वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर एसएसबी मुख्यालय मंगलपुर औसानी के प्रांगण में खेलकूद समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही जवानों के साथ तीसरे नेत्र की तर्ज पर कार्य करने वाले डॉग स्क्वायड के करतब भी दिखाए गए.