बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: विदेशी शराब के साथ महिला समेत फरार 5 तस्कर गिरफ्तार - बेतिया में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेतिया के नगर थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर 65 बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई धांगड़टोली से शराब बरामदगी के मामले में फरार पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Smuggler arrested with alcohol in Bettiah
Smuggler arrested with alcohol in Bettiah

By

Published : Mar 14, 2021, 8:37 PM IST

बेतिया:जिले के नगर थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पहला मामला नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया का है. जहां नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर 65 बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि बसवरिया के सुनीता उर्फ सुगिया देवी को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें:-मसौढ़ी: 2 कमरे में चलती हैं 8 कक्षाएं, जमीन पर बैठने को मजबूर हैं बच्चे

वहीं पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस को बसवरिया मोहल्ले में शराब की एक खेप रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसे चोरी छुपे खपाने की साजिश है. सूचना के आलोक में नगर पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:-'महा माननीय तेजस्वी यादव जी ! राजनीति में 420 बनने से परहेज करिए': नीरज कुमार

पांच आरोपी गिरफ्तार
वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई धांगड़टोली से शराब बरामदगी के मामले में फरार पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में आईटीआई धांगड़टोली निवासी सुखल धांगड़, नंदू धांगड़, देवलाल धांगड़, नगीना धांगड़, सुखल धांगड़ के नाम शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी धांगड़टोली स्थित उनके आवास से की गई है. पूछताछ के बाद सभी को न्यायायिक हिरासात में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details