बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बनकटवा मोहल्ले में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 54 मरीज - Corona in Bankatwa

बेतिया के बनकटवा मोहल्ले में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 54 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

Bankatwa Mohalla
Bankatwa Mohalla

By

Published : May 9, 2021, 6:18 PM IST

बेतिया:शहर के बनकटवा मोहल्ले में एक साथ 54 कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने तीन वार्डों को पूरी तरह से कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर दिया है और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही प्रशासन ने मोहल्लेवासियों से अपील की है कि बढ़ती महामारी के बीच सावधानी बरतें.

बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में स्थापित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में अब भी 30 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इसमें कई मरीजों को अब भी ऑक्सीजन दी जा रही है. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के बीएन सिंह ने बताया कि सोमवार को कुछ मरीजों को छोड़ दिया जाएगा, क्योंकि उनकी स्थिति अब सामान्य हो गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में है और बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन से दर्जनों गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी को 'लालटेन' लेकर खोज रही राघोपुर की जनता, लापता होने का लगाया पोस्टर

घर में रहने की अपील
जिस तरीके से कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. उससे आम और खास सभी हलकान हैं. बनकटवा मोहल्ले में एक साथ तीन दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन और ज्यादा सख्त हो गया है. लिहाजा लॉकडाउन का पालन करवाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर घर में ही रहें और सावधानी बरतें तो बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details