बेतिया:शहर के बनकटवा मोहल्ले में एक साथ 54 कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने तीन वार्डों को पूरी तरह से कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर दिया है और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही प्रशासन ने मोहल्लेवासियों से अपील की है कि बढ़ती महामारी के बीच सावधानी बरतें.
बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में स्थापित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में अब भी 30 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इसमें कई मरीजों को अब भी ऑक्सीजन दी जा रही है. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के बीएन सिंह ने बताया कि सोमवार को कुछ मरीजों को छोड़ दिया जाएगा, क्योंकि उनकी स्थिति अब सामान्य हो गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में है और बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन से दर्जनों गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की गई है.