बेतिया: जिले की नरकटियागंज नगर के होम्योपैथिक के प्रसिद्ध चिकित्सक प्रमोद दुबे से रंगदारी और जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में चिकित्सक ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
चिकित्सक प्रमोद दुबे ने मामले में थाने में शिकायत की है. चिकित्सक ने शिकायत पत्र में लिखा है कि 28 मार्च को संजय उपाध्याय नामक व्यक्ति दोपहर में मेरे दवा दुकान में आकर धमकी देते हुए 50 हजार की मांग की है. रुपये नहीं देने पर जान से हाथ होने की सरेआम धमकी देकर चला गया. आगे चिकित्सक ने लिखा है कि ओवरब्रिज के तरफ दिखाई दे दिए तो जान से मार डालूंगा. जिन्दा रहने के लिए 50 हजार की रंगदारी दे दो, वरना जान से हाथ धो डालोगे. संजय उपाध्याय पर पूर्व से ही आपराधिक रिकॉर्ड भी है.