बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: ट्रैक्टर और बोलेरो में जोरदार टक्कर, हादसे में 5 घायल - बेतिया समाचार

बेतिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा का मामला सामने आया है. यूपी से आ रहे एक बोलेरो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

5 people injured in road accident
सड़क हादसा में बुलेरो हुआ क्षतिग्रस्त

By

Published : Jul 18, 2020, 10:27 AM IST

बेतिया:जिले के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के भितहा थाना के अंतर्गत बालू से लदे एक ट्रैक्टर ने बोलेरो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को यूपी के कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं ड्राइवर और एक महिला की स्थिति को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
यूपी से लौट रहे थे वापस
बोलेरो सवार यूपी के पडरौना से अपने घर मलाही टोला वापस लौट रहे थे. इसी बीच मलाही गांव के सामने यूपी के वैकुंठपुर का ट्रैक्टर ओवरलोड बालू लेकर तेजी से यूपी जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. इस घटना में ड्राइवर किशन यादव की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं सभी घायलों का इलाज यूपी के अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस ने बोलेरो को किया जब्त
इस मामले में थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि बोलेरो की टक्कर खाली ट्रैक्टर से हुई है. इस ट्रैक्टर पर बालू नहीं लदा हुआ था. स्थानीय लोगों ने थाने में सूचना दी है कि ट्रैक्टर से बोलेरो की टक्कर हुई है. बोलेरो गाड़ी गलत दिशा में थी, जिससे यह हादसा हुआ. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details