बेतिया:बाढ़ (Flood) के दौरान पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के कई इलाकों में मगरमच्छ (Crocodile) नदी से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों और खेत में आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के नरकटियागंज (Narkatiaganj) के सियरहि गांव में दिखा. जहां एक खेत में अचानक मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों के लोगों की भीड़ जुट गयी.
ये भी पढ़ें:VIDEO: पोखर में महीने भर से मछलियों की दावत उड़ा रहा था मगरमच्छ, लोगों ने रिस्क उठाकर पकड़ा
बताया जा रहा है कि गांव के किसान अपने धान की फसल देखने के लिये खेत में गया था. इसी दौरान खेत में उसे करीब पांच फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसके बाद किसान ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी. सूचना मिलते ही मगरमच्छ को देखने के लिये आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. खेत में लोगों की भारी भीड़ जुट गयी.