बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में धान के खेत में मिला 5 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप - Crocodile found in field in Bettiah

बेतिया के नरकटियागंज में एक खेत में मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया. मगरमच्छ को देखने के लिये खेत में लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में खेत में मिला मगरमच्छ
बेतिया में खेत में मिला मगरमच्छ

By

Published : Oct 7, 2021, 2:36 PM IST

बेतिया:बाढ़ (Flood) के दौरान पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के कई इलाकों में मगरमच्छ (Crocodile) नदी से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों और खेत में आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के नरकटियागंज (Narkatiaganj) के सियरहि गांव में दिखा. जहां एक खेत में अचानक मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों के लोगों की भीड़ जुट गयी.

ये भी पढ़ें:VIDEO: पोखर में महीने भर से मछलियों की दावत उड़ा रहा था मगरमच्छ, लोगों ने रिस्क उठाकर पकड़ा

बताया जा रहा है कि गांव के किसान अपने धान की फसल देखने के लिये खेत में गया था. इसी दौरान खेत में उसे करीब पांच फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसके बाद किसान ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी. सूचना मिलते ही मगरमच्छ को देखने के लिये आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. खेत में लोगों की भारी भीड़ जुट गयी.

मगरमच्छ को धान के खेत में देखते ही ग्रामीण डर गए और इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी. बताया जा रहा है कि सिहरही गांव में मगरमच्छ पहाड़ी नदी कर्ताहा से निकलकर धीरे-धीरे पास के एक धान के खेत में पहुंच गया. जिसके बाद खेत में फसल देखने आये किसान की उसपर नजर पड़ी.

खेत में मगरमच्छ मिलने के बाद ग्रामीण नदी में अपने मवेशियों को पानी पिलाने और नहाने के लिये जाने से कतरा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से मगरमच्छ नदी में आ रहे हैं. जो मानव जीवन के लिए बहुत घातक है. फिलहाल ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें:बगहा: रिहायशी इलाके में मगरमच्छ, वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details