बेतिया:जिले के नरकटियागंज गोरखपुर रेल मार्ग के टेढ़ीकुईया रेलवे ढाला के समीप 48 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी है. ट्रेन के चपेट में आने से शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला.
बेतिया: ट्रैन से कटकर 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत - Laukariya Village
नरकटियागंज गोरखपुर रेल खण्ड के टेढ़ीकुइया रेलवे ढ़ाला के करीब 48 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Bettiah
मृतक व्यक्ति की पहचान शिकारपुर थाना के लौकरिया गांव के छोटेलाल कुशवाहा के रूप में की गई. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा दिया.
ट्रैन से गिरने से मौत
वहीं, मामले में शिकारपुर थाना के थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि मृतक के पुत्र ने बताया कि गोरखपुर जाने के कम्र में घटना हुआ है. ट्रैंन से गिरने से मौत हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.