बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद घर भेजे गए 40 प्रवासी, कई राज्यों से लौटे थे बिहार - क्वारंटाइन पीरियड पूरे होने के बाद घर भेजे गए प्रवासी

बेतिया के पंचायत भवन में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 40 लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया था. सभी ने अपने 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया. जिसके बाद सभी को घर भेज दिया गया है.

बेतिया का क्वारंटाइन सेंटर
बेतिया का क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : Apr 15, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 12:45 PM IST

बेतिया:जिले के बैरिया प्रखंड के बगही बघम्बरपुर पंचायत में 40 प्रवासियों को आइसोलेट करके रखा गया था. ये लोग बीते 29 अप्रैल से यहां रह रहे थे. 14 दिनों बाद सभी स्वस्थ पाए गए, जिसके बाद इन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है.

आइसोलेशन से छूटे लोगों ने सेंटर पर मौजूद सुविधाओं की काफी तारीफ की. उनका कहना है कि बिना किसी सरकारी मदद के मुखिया ने अपनी सुविधाओं पर उन्हें बगही बघम्बरपुर पंचायत में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा था. वहां उनकी काफी देखभाल की गई. खाना-पीना से लेकर दवाई तक की उत्तम व्यवस्था थी. बैरिया बीडीओ वरुण केतन ने मेडिकल टीम को लगातार सेंटर पर बनाए रखा था.

क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर घर लौटे लोग

इन जगहों के लोग किए गए थे आइसोलेट
जानकारी के मुताबिक बगही बघम्बरपुर पंचायत के आइसोलेशन सेंटर में आए प्रवासियों में 29 दिल्ली के थे. वहीं, बाकी अन्य लोग महाराष्ट्र, चेन्नई, केरल और राजस्थान से आए थे. सभी को कड़ी निगरानी में रखा गया था. इनकी विदाई के लिए मुखिया ने विशेष प्रबंध किया था.

मुखिया के इंतजाम से खुश दिखे लोग

टेस्ट करवाने के बाद किया गया विदा
आइसोलेशन से रिहा लोगों की विदाई के लिए बीडीओ मेडिकल टीम के साथ पहुंचे. पहले सभी का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. उसके बाद सभी 40 प्रवासियों को गोल घेरा में खड़ा किया गया और सभी को विदाई के समय अंग वस्त्र, मास्क और सेनेटाइजर दिया गया. जिसके बाद सभी प्रवासियों ने विक्ट्री का निशान दिखाया. वहीं, उन्हें लेने आए उनके परिजन और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके लिए तालियां बजाई.

पेश है एक रिपोर्ट
Last Updated : Apr 15, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details