बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: चनपटिया नगर पंचायत में कोरोना विस्फोट, 4 वार्डों को किया गया सील

चनपटिया के नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4, 7, 13 और 15 को पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने सील कर दिया. प्रशासन ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 23, 2021, 6:40 PM IST

बेतिया: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब चनपटिया नगर पंचायत में कोरोना विस्फोट हुआ है. क्षेत्र में कोरोना के 150 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद चार वार्डों को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः अभी और विकराल होगा कोरोना, 35 लाख लोग होंगे संक्रमित

चनपटिया के नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4, 7, 13 और 15 को पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने सील कर दिया. इस दौरान लोगों से आवाजाही नहीं करने की अपील की गई है. संक्रमित के घर के आगे बांस-बल्ला लगा दिया गया है. मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है, साथ ही उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है. प्रशासन ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी.

नगर पंचायत के ईओ शिवांशु शिवेश ने बताया 'नगर के कोरोना केस वाले इलाकों का परीक्षण करने के बाद आने वाले समय में कंटेनमेंट जोन बढा़ए जाने की भी संभावना है. क्योंकि पिछले पांच दिनों से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details