बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में कोरोना के 4 संदिग्धों पर मेडिकल टीम की नजर - बिहार में कोरोना वायरस

बेतिया में चारों संदिग्ध विदेश से आए हैं. एयरपोर्ट पर उनकी जांच की गई थी. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने पुलिस को दिशा-निर्देश भी दिया था. सभी को 14 दिनों के लिए उनके घर में ऑब्जरवेशन पर रखा गया है और मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुई है.

bettiah
मेडिकल टीम की नजर

By

Published : Mar 15, 2020, 4:29 AM IST

बेतिया: जिले में कोरोना के 4 संदिग्ध पाए गए हैं, जो हाल ही में विदेश से लौटकर भारत आए हैं. चारों संदिग्धों को ऑब्जरवेशन में रखा गया है. इन चारों के घरों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. वहीं, 14 दिनों तक चारों के घर से बाहर निकलने और किसी भी दूसरे लोगों से मिलने जुलने पर पाबंदी लगा दी गई है.

14 दिनों के रखा गया ऑब्जरवेशन में
बताया जा रहा है कि हाल ही में चारों संदिग्ध विदेश से आए हैं. एयरपोर्ट पर उनकी जांच की गई थी. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने पुलिस को दिशा-निर्देश भी दिया था. सभी को 14 दिनों के लिए उनके घर में ऑब्जरवेशन पर रखा गया है और मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मेडिकल टीम बनाई हुई है नजर
बता दें कि चारों संदिग्ध मझौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिसमें से दो संदिग्ध दुबई से आए हैं और दो कतर से आए हैं. जिन पर मेडिकल टीम की लगातार नजर है और उनको घर में ही रखा गया है. वहीं, अन्य किसी भी आदमी से मिलने जुलने पर पाबंदी लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details