बेतिया: मझौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट चौक पर बेखौफ बदमाशों ने एटीएम तोड़कर (Breaking ATM in Bettiah) लाखों रुपये की चोरी (Loot in Bettiah) कर ली. इतना ही नहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी को भी चोरों ने जला दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःहाथी के नाम पर 5 करोड़ की संपत्ति करने वाले इमाम अख्तर की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि रामनगर बनकट चौक पर स्थित इंडिकैश एटीएम में देर रात चोरों अंदर घुसते ही सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी को जला दिया. इसके बाद एटीएम काटकर उसमें रखे 4 लाख 24 हजार रुपये की चोरी कर आराम से चंपत हो गए.